Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2023

बच्चों से मोबाइल की लत छुड़ाएं 👇👻

  आजकल बच्चों में मोबाइल देखने का चरण बहुत बढ़ गया है इसका मुख्य कारण मां-बाप का बच्चों को टाइम देना नहीं है आजकल मां-बाप इतने बिजी हैं कि बच्चे उनको छोड़कर मोबाइल पर लग जाते हैं जब एक बच्चा मां के पास आता है कि थोड़ी देर में सब खेल लो या मेरे साथ बात कर लो तब मां बोलती है 10 मिनट रुक जा मैं यह काम कर लूं या वह काम कर लूं और बच्चे को मोबाइल पकड़ा देती है तो पहला काम माही करती है बच्चों को मोबाइल पकड़ आने का खाना नहीं खा रहा था मोबाइल दे दिया उससे यह होता है कि धीरे-धीरे बच्चा मोबाइल का आदी हो जाता है और उस बाद में उसको लगता है कि यह मेरा हक है अब मैं खाना मोबाइल देख कर ही खाऊंगा अगर हम चाहते हैं कि हमारा बच्चा मोबाइल ना देखें तो मां-बाप को बच्चों को टाइम देना होगा और यह बहुत जरूरी है और यह नीचे एक यूट्यूब वीडियो का लिंक है इसमें आप जाकर पूरी डिटेल से वीडियो देख सकते हैं       बच्चों से मोबाइल की लत  छुड़ाएं 👇👻 https://youtu.be/n9n61T1XtuM