पैर में ऐठन होना एक समस्या है । आज हम थोडी सी समस्या होते ही इलाज के नाम पर गोलिया खाते रहते है और समस्या को और बढ़ा देतें है । पैर की ऐठन का एक इलाज आयुर्वेद में है जिसका नाम है अग्निकर्म । असहनीय दर्द में राहत के लिए मरीज पेनकिलर दवाइयों का उपयोग करते हैं या फिर उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक अग्निकर्म थेरेपी से भी इस तरह की समस्या का हल संभव है। यह शरर की विभिन्न मांसपेशियों और उनके विकारों को दूर करने के लिए उपयोगी है। क्या है अग्निकर्म अग्निकर्म में एक लोहे की छड से पैर की ऐठन वाले...