रात को हमारी बच्चियों को घर से अकेले निकलते हुए डर लगता है
कुछ बातें जो हमें हमेशा ध्यान रखनी है।
1. हमेशा आसपास के माहौल में चौकन्ना रहना है।
2.किसी भी छेड़खानी को हल्के में ना लें कोई भी परेशान करे तो उसे पलट कर जोर से रोके।
3.हो सके उतना लेट नाइट ट्रैवल ना करें ।
4.आप कार चला रहे हैं तो सुनसान एरिया से बचें कार में हमेशा बैठते समय पीछे वाली सीट हमेशा चेक करें हमेशा गेट बन्द करें किसी भी परिस्थिति में किसी भी अनजान व्यक्ति के लिए कार का गेट ना खोलें और कार को ना रोके शॉर्टकट के चक्कर में सुनना रास्ते से ना जाए।
इन छोटी-छोटी सावधानी से हम किसी बड़े खतरे को टाल सकते हैं।
वंदना अग्रवाल (प्रेरक)
👇
Click the click
अपनी लड़की को सिखाएं और बचाएं
By Vandana Agarwal
Comments
Post a Comment