वंदना अग्रवाल महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ अहम बातें ह मे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए किसी न किसी साधन की जरूरत पड़ती है । अकेले सफर करने वाली महिलाओं को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । अगर छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो बड़ी समस्या का सामना हम आसानी से कर सकते हैं। 1.अगर कोई महिला ऑटो या टैक्सी मैं अकेले जा रही है तो क्या करें ऑटो का नंबर नोट कर ले । अपने किसी परिचित को ऑटो का नंबर और ऑटो की लोकेशन बताए अगर फोन नहीं लग रहा है तो बताने की एक्टिंग करें । 2 क्या करें अगर ऑटो ड्राइवर या ऑटो चालक सड़क बदलकर आपको गलत रास्ते पर ले जा रहा है। अगर आपके पास स्टोल ,दुपट्टा या बेल्ट ऐसी वस्तु है जिसे ड्राइवर के गले में डाल पर पूरी तरह से खींचनी है। ड्राइवर को परेशानी होगी और वह वही ऑटो को रोक देगा और जोर-जो...