![]() |
वंदना अग्रवाल |
महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ अहम बातें
हमे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए किसी न किसी साधन की जरूरत पड़ती है । अकेले सफर करने वाली महिलाओं को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । अगर छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो बड़ी समस्या का सामना हम आसानी से कर सकते हैं।
1.अगर कोई महिला ऑटो या टैक्सी मैं अकेले जा रही है तो क्या करें
ऑटो का नंबर नोट कर ले । अपने किसी परिचित को ऑटो का नंबर और ऑटो की लोकेशन बताए अगर फोन नहीं लग रहा है तो बताने की एक्टिंग करें ।
2 क्या करें अगर ऑटो ड्राइवर या ऑटो चालक सड़क बदलकर आपको गलत रास्ते पर ले जा रहा है।
अगर आपके पास स्टोल ,दुपट्टा या बेल्ट ऐसी वस्तु है जिसे ड्राइवर के गले में डाल पर पूरी तरह से खींचनी है। ड्राइवर को परेशानी होगी और वह वही ऑटो को रोक देगा और जोर-जोर से चिल्लाना शुरु कर दे।
3. क्या करे अगर रात को कोई पीछा करें
तब आपको पास में किसी दुकान या मकान में चला जाना है अगर देर रात हो गई है तो वहां ऐसा कुछ भी नहीं है तो पास में कोई एटीएम मशीन वहां चला जाना सही रहेगा क्योंकि वहां कैमरा भी होता है और सिक्योरिटी गार्ड भी होता है। हो सके तो रात में अकेले सुनसान एरिया जाने से बचें
4 किसी ऊंची लिफ्ट में किसी अनजान आदमी की साथ जाना पडे।
अगर आपको लिफ्ट में जाते हुए अजीब सा महसूस हो रहा है तो आपको आपके फ्लोर तक बीच में आने वाले फ्लोर के बटन दबाने हैं जैसे आपको 10 वे फ्लोर पर जाना है तो आपने 2,4,6,8 फ्लोर के बटन दबा दें ताकि लिफ्ट बीच-बीच में रूकती जाए यह आपको काफी हद तक बचा देगी।
5 क्या करें अगर आपके घर में अनजान व्यक्ति घुस जाए
रूम की जगह आपको रसोई की तरफ दोडना है वहां रसोई में ऐसी कई चीजें होती है जो हमारी सहायता कर सकती है बर्तन फेंक फेंक कर हम शोर मचा सकते है क्योंकि चोर को सबसे ज्यादा डर शोर से ही लगता है।
6 रात के समय में अगर आप कार चला रही हैं
कार में मोबाइल को कार में ना रख कर अपनी पॉकेट में ही रखें ताकि समस्या आने पर वह आपके पास हो । एमरजैंसी एप्लीकेशन हमेशा अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके रखें। ताकि कोई भी समस्या आने पर पुलिस आप तक पहुंच सके और अगर लग रहा है कि कार में कोई हमारा पीछा कर रहा है तो कार को भीड़ वाली जगह पर ले जाए।
7 अगर गलत गलत फोन आ रहे हैं
फोन का टाइम ,फोन नंबर नोट कर ले ताकि पुलिस को हम सूचना दे सके।
8 कुछ बातें जो हमें हमेशा ध्यान रखनी है।
1. हमेशा आसपास के माहौल में चौकन्ना रहना है।
2.किसी भी छेड़खानी को हल्के में ना लें कोई भी परेशान करे तो उसे पलट कर जोर से रोके।
3.हो सके उतना लेट नाइट ट्रैवल ना करें ।
4.आप कार चला रहे हैं तो सुनसान एरिया से बचें कार में हमेशा बैठते समय पीछे वाली सीट हमेशा चेक करें हमेशा गेट बन्द करें किसी भी परिस्थिति में किसी भी अनजान व्यक्ति के लिए कार का गेट ना खोलें और कार को ना रोके शॉर्टकट के चक्कर में सुनना रास्ते से ना जाए।
इन छोटी-छोटी सावधानी से हम किसी बड़े खतरे को टाल सकते हैं।
वंदना अग्रवाल (प्रेरक)
Youtube channel name (vandana agarwal motivation) 👇
Comments
Post a Comment