बच्चों से मोबाइल की लत मोबाइल की आदत कैसे छुड़ाएं
आजकल बच्चों में मोबाइल देखने का चलन बहुत बढ़ गया है इसका मुख्य कारण मां-बाप का बच्चों को टाइम देना नहीं है| आजकल मां-बाप इतने व्यस्त कि बच्चे उनको छोड़कर मोबाइल पर लग जाते हैं| जब एक बच्चा मां के पास आता है और बोलता है कि मां थोड़ी देर मेरे साथ खेल लो या मेरे साथ बात कर लो तब मां बोलती है 10 मिनट रुक जाओ मैं यह काम कर लूं या वह काम कर लूं और अनजाने में हम मां बाप ही बच्चों को मोबाइल पकड़ा रहे है| आजकल जो हम बच्चों को खाना खाने के समय मोबाइल दे रहे हैं वह बच्चों के लिए बहुत घातक है उससे यह होता है कि धीरे-धीरे बच्चा मोबाइल का आदी हो जाता है| और बाद में बच्चे को लगता है कि यह मेरा हक है अब मैं खाना मोबाइल देख कर ही खाऊंगा अगर हम चाहते हैं कि हमारा बच्चा मोबाइल ना देखें तो मां-बाप को बच्चों को टाइम देना होगा और यह बहुत जरूरी है|बच्चों के लिए मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने से बच्चों में ह्रदय रोग, मानसिक रोग ,आंखों की समस्याएं, सर में दर्द होना ,तनाव होना कई बीमारियां होने का खतरा बन जाता है| इसलिए माता-पिता को चाहिए कि अपने बच्चों को अपना समय दें जिससे बच्चे चुस्त-दुरुस्त बने रहे
धन्यवाद
वन्दना अग्रवाल (प्रेरक वक्ता)
Motivation speaker
बच्चों से मोबाइल की लत छुड़ाएं
Great
ReplyDelete