हकलाना सिर्फ एक भाषण समस्या नहीं है, लेकिन यह एक व्यक्ति के आत्मसम्मान को भी हानि पहुँचाता है।जब वे नर्वस या उत्सुकहोते हैं उस समय अधिकांश लोग हकलाना शुरू कर देते है । हकलाने के लक्षण: 1.किसी शब्द की शुरु करने में समस्या होना 2.कुछ शब्दों को बोलने से पहले घबराहटमहसूस करना 3. अपनी बात तेज गति से बोलना । 4.बोलते समय तेज गति से आँखे भींचना 5.हकलाने के बावजूद भी खूब बोलने तथा पढने का अभ्यास करायें। 6.बच्चे या व्यक्ति को अनावश्यक सोच विचार में न फंसने दें 7.जबड़े का हिलना 8.कुछ आवाज निकलने से पहले उह जैसा विस्मय बोधक शब्द का बार बार इस्तेमाल करना 9.मस्तिष्क असामान्यताएं 10.एक शब्द और एक विशिष्ट ध्वनि, अक्षर या शब्द की पुनरावृत्ति 11. तेजी से आँख झपकाना कुछ सुझाव 1.जल्दी जल्दी मत बोलिए। इससे तो हकलाहट और भी बढ़ ही जाती है। धीरे धीरे बोलिए, और उससे आपकी हकलाहट बोलते समय कम हो सकती है। 2.हमारे बोलने में, हाव भाव की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। इससे आप अपने शब्दों को भली भांति समझा पाएंगे। 3.कह...