1.डेड स्किन और टैनिंग उतरने के लिए चीनी में नारियल तेल की कुछ बूंदे मिलाकर आप स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
2.खाज- खुजली की समस्या होने पर भी इसी तेल का इस्तेमाल करें ताकि त्वचा में नमी बनीं रहें और खुजली की समस्या भी न हो।
3.चेहरे पर कील मुंहासों और किसी चोट के निशान हो तो नारियल तेल के लगातार इस्तेमाल करें।
4.दाग-धब्बे हो तो नारियल तेल के लगातार इस्तेमाल करें।
5.नारियल तेल स्किन पर लगाने से मच्छरों के अटैक से बचा जा सकता है।
6.कोल्ड और फ्लू से बचना हो तो गर्म चाय या कॉफी में कुछ बूंदें नारियल के तेल की डाल लें।
7.मेकअप को उतारने में आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
8.वाटरप्रूफ मस्कारा हटाने हो तो नारियल तेल का इस्तेमाल करें। इससे काजल और लाइनर भी बिना फैले साफ हो जाते हैं।
9.फटे और सूखे होंठों होने पर भी आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे होंठ स्मूद होंगे।
बालों के लिए
1.बालों का रूखापन हो या डैंडर्फ, कोकोनट ऑयल आपके बालों को अच्छे से कंडिशनिंग करता है।
2.बालं की जड़ों में नारियल तेल लगाएं पर और मसाज करने पर गर्मियों में यह सिर में ठंडक का एहसास दिलाता है।
3.इसके अलावा आप नारियल तेल में नीम के पत्ते कड़ी पत्ता और गुडहल के फूल कर सकते हैं। इस मिश्रण को अच्छे से गर्म करने के बाद ठंडा करके सिर की मसाज करें।
4.बालों में बहुत ज्यादा उलझनें पड़ती है तो नारियल तेल का उपयोग करें।
5.सिर में ठंडक पाने के लिए आप इसमें कपूर मिक्स कर सकते हैं।
6.बालों में कलर खुद करती हैं तो डाई की बोतल में कुछ बूँदें नारियल तेल की डालकर फिर लगाएं ।
Comments
Post a Comment