कपड़े पर दाग कैसे मिटायें घरेलु तरीके से
बड़ा दिल दुखता है जब हमारे किसी फेवरेट कपड़े पर दाग लग जाता है। गुस्सा भी बहुत आता है। कपड़े पर दाग कई तरह से लग सकते है
कुछ दाग मिटाए नहीं जा सकते। लेकिन ज्यादातर दाग मिट सकते है। जानिए उन दागों के बारे में जो मिट सकते है और ःसीखिए उनकोमिटाने के तरीके। गुस्सा करना किसी समस्या का समाधान नहीं होता। धैर्य पूर्वक कोशिश करें। कपड़ों के दाग ( Kapdo ke daag ) मिट सकते हैं ।
ताजा लगा हुआ दाग ( Taja dag ) ज्यादा आसानी से चला जाता है। दाग पुराना ( Purana dag ) होने पर मिटाना बहुत मुश्किलहो जाता है। इसलिए दाग को तुरन्त मिटाने की कोशिश करनी चाहिए।
कपड़े पर दाग निकालते समय सावधानी- Be Careful
Kapde se daag hatate samay savdhani
— रंगीन कपड़े से दाग (Rangeen Kapde ke dag ) मिटाते वक्त ध्यान रखें कपडे का रंग कच्चा हुआ तो रंग निकल सकता है।
— तेज गर्म पानी से दाग छुड़ाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए इससे दाग पक्के हो जाते है ।
— ऊनी ( woolen ) वस्त्र पर कभी भी तेज गर्म नहीं डालना चाहिए। इससे वो ख़राब हो जायेंगे।
— पेट्रोल या स्पिरिट से दाग छुड़ाते वक्त ध्यान रखें ये ज्वलनशील होते है तुरंत आग पकड़ते है। अतः आस-पास आग नहीं होनी चाहिए।
— एसीटोन , बेन्जीन या कार्बन टेट्रा क्लोराइड आदि उपयोग में लाते वक्त ब्रश या रुई काम लेना चाहिए और ब्लोटिंग पेपर से सुखाना चाहिए।
कपड़े पर दाग छुड़ाने के तरीके – How to remove spots from cloth
Kapde ke daag mitane ke upay
चाय कॉफी के दाग
Tea and Coffee stains
किसी कपडे पर चाय गिर जाये तो तुरन्त टेल्कम पाउडर लगा देने से दाग नहीं पड़ता।
— दाग लगे कपडे को थोड़ी देर आलू उबले हुए पानी में रखें फिर धोयें , चाय या कॉफी का दाग मिट जायेगा।
— चाय कॉफी के दाग पर थोड़ी देर ग्लिसरीन लगा कर रखें फिर साबुन से धो दें , दाग निकल जायेगा।
— दो कप पानी में चौथाई चम्मच बोरेक्स इस अनुपात के घोल से धोने पर रंगीन सूती व लिनन के कपड़े से चाय का दाग मिटायें।
— चाय गिरते ही शक्कर बुरक देने से दाग नहीं पड़ता और जल्दी साफ हो जाता है।
— सुहागे को गुनगुने पानी में घोलकर इससे धोने से कपड़े पर चाय कॉफी के दाग मिट जाते है।
फल व सब्जी के दाग
Fruits or Gravy spots
धब्बे के ऊपर स्टार्च लगा कर कुछ देर रखें फिर गुनगुने पानी से धो दें , दाग मिट जायेगा।
- दाग पर ग्लिसरीन लगाकर कुछ देर रखें फिर नीबू घिसे और फिर धो लें , दाग चला जायेगा।
— चुकंदर के धब्बे के लिए दाग के नीचे थोड़ा पानी रखें फिर दाग पर ब्रेड रख दें। ब्रेड पानी के साथ रंग भी सोख लेगी।
— लगभग घंटे भर कपड़े के दाग को सुहागे के घोल में डुबो कर रखें फिर धो लें फल के दाग ( fal ke dag ) मिट जायेंगे।
— तेल वाली सब्जी , ग्रेवी , सॉस , चटनी गिर जाये तो आलू रगड़ कर धोने से दाग मिट जाते है। Gravy , sauce ke daag , chatani kedaagसे निकल जाते है।
— सब्जी के दाग ( Sabji ke daag ) पर मिट्टी का तेल लगाकर आधा घंटा धूप में रख दें फिर साबुन लगा कर धो दें।
हल्दी के दाग
Turmeric stains
— हल्दी के दाग ( Haldi ke dag ) पर कुछ देर बेसन का घोल लगा कर रखें फिर धो दें। इसके बाद कपडे को धूप में सुखाएं। दाग मिट जायेगा
— यदि दाग ताजा है तो तुरंत साबुन से धोकर धूप में सुखाने से हल्दी का दाग ( Haldi ka daag ) मिट जाता है।
— रेशमी और ऊनी वस्त्र पर हल्दी का दाग है तो उसे पहले पोटेशियम परमेगनेट के घोल में डुबोएं फिर अमोनिया के घोल में डुबोएं ।
ऐसे बारी-बारी से तीन चार बार करने से दाग निकल जाता है।
— स्प्रिट से साफ करने से हल्दी के दाग (Haldi ke dag ) मिट जाते है।
— हल्दी के दाग पर हाइड्रोजन पराक्साइड की कुछ बूँद लगा कर धूप में रखने से दाग मिट जाता है।
पान और कत्थे के दाग
. Pan ya kattha ke daag
कत्थे के दाग ( Katthe ke dag ) पर कुछ देर कच्चा आलू पीस कर रख दें। फिर धो दें। इससे कत्थे का पुराना दाग भी मिट जाता है।
— रेशमी कपड़े पर पान का दाग ( Pan ka daag ) लगा हो तो दाग को गीला करके उस पर सूखी गंधक रगड़ने से दाग मिट जाता है।
— पान या कत्थे के दाग लग जाये तो तुरंत नीबू रगड़ देने से दाग मिट जाता है।
— कच्चे दूध से साफ करने से पान के या कत्थे के दाग ( Catechu stain ) चले जाते है।
— कत्थे के दाग पर प्याज का रस लगाने से दाग मिटता है।
— दाग पर थोड़ी देर दही लगा कर फिर धोने से पान के दाग मिटा सकते है।
बॉल पेन व इंक के दाग
Ball Pen Ink Stains
बॉल पेन की इंक के दाग ( Ball pen ki ink ka dag ) छुड़ाने के लिए मिथाइलेटेड स्प्रिट का उपयोग करना चाहिए। इससे दाग निकलजाता है।
— आधे घंटे छाछ में भिगोने के बाद धोने से कपड़े पर लगे इंक के दाग ( syahi ke dag ) चले जाते है।
— कपडे पर इंक के दाग ( ink ke daag ) पर दोनों तरफ सफ़ेद टूथ पेस्ट लगा कर कुछ देर बाद धोने से दाग मिट जाता है।
वंदना
बड़ा दिल दुखता है जब हमारे किसी फेवरेट कपड़े पर दाग लग जाता है। गुस्सा भी बहुत आता है। कपड़े पर दाग कई तरह से लग सकते है
कुछ दाग मिटाए नहीं जा सकते। लेकिन ज्यादातर दाग मिट सकते है। जानिए उन दागों के बारे में जो मिट सकते है और ःसीखिए उनकोमिटाने के तरीके। गुस्सा करना किसी समस्या का समाधान नहीं होता। धैर्य पूर्वक कोशिश करें। कपड़ों के दाग ( Kapdo ke daag ) मिट सकते हैं ।
ताजा लगा हुआ दाग ( Taja dag ) ज्यादा आसानी से चला जाता है। दाग पुराना ( Purana dag ) होने पर मिटाना बहुत मुश्किलहो जाता है। इसलिए दाग को तुरन्त मिटाने की कोशिश करनी चाहिए।
कपड़े पर दाग निकालते समय सावधानी- Be Careful
Kapde se daag hatate samay savdhani
— रंगीन कपड़े से दाग (Rangeen Kapde ke dag ) मिटाते वक्त ध्यान रखें कपडे का रंग कच्चा हुआ तो रंग निकल सकता है।
— तेज गर्म पानी से दाग छुड़ाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए इससे दाग पक्के हो जाते है ।
— ऊनी ( woolen ) वस्त्र पर कभी भी तेज गर्म नहीं डालना चाहिए। इससे वो ख़राब हो जायेंगे।
— पेट्रोल या स्पिरिट से दाग छुड़ाते वक्त ध्यान रखें ये ज्वलनशील होते है तुरंत आग पकड़ते है। अतः आस-पास आग नहीं होनी चाहिए।
— एसीटोन , बेन्जीन या कार्बन टेट्रा क्लोराइड आदि उपयोग में लाते वक्त ब्रश या रुई काम लेना चाहिए और ब्लोटिंग पेपर से सुखाना चाहिए।
कपड़े पर दाग छुड़ाने के तरीके – How to remove spots from cloth
Kapde ke daag mitane ke upay
चाय कॉफी के दाग
Tea and Coffee stains
किसी कपडे पर चाय गिर जाये तो तुरन्त टेल्कम पाउडर लगा देने से दाग नहीं पड़ता।
— दाग लगे कपडे को थोड़ी देर आलू उबले हुए पानी में रखें फिर धोयें , चाय या कॉफी का दाग मिट जायेगा।
— चाय कॉफी के दाग पर थोड़ी देर ग्लिसरीन लगा कर रखें फिर साबुन से धो दें , दाग निकल जायेगा।
— दो कप पानी में चौथाई चम्मच बोरेक्स इस अनुपात के घोल से धोने पर रंगीन सूती व लिनन के कपड़े से चाय का दाग मिटायें।
— चाय गिरते ही शक्कर बुरक देने से दाग नहीं पड़ता और जल्दी साफ हो जाता है।
— सुहागे को गुनगुने पानी में घोलकर इससे धोने से कपड़े पर चाय कॉफी के दाग मिट जाते है।
फल व सब्जी के दाग
Fruits or Gravy spots
धब्बे के ऊपर स्टार्च लगा कर कुछ देर रखें फिर गुनगुने पानी से धो दें , दाग मिट जायेगा।
- दाग पर ग्लिसरीन लगाकर कुछ देर रखें फिर नीबू घिसे और फिर धो लें , दाग चला जायेगा।
— चुकंदर के धब्बे के लिए दाग के नीचे थोड़ा पानी रखें फिर दाग पर ब्रेड रख दें। ब्रेड पानी के साथ रंग भी सोख लेगी।
— लगभग घंटे भर कपड़े के दाग को सुहागे के घोल में डुबो कर रखें फिर धो लें फल के दाग ( fal ke dag ) मिट जायेंगे।
— तेल वाली सब्जी , ग्रेवी , सॉस , चटनी गिर जाये तो आलू रगड़ कर धोने से दाग मिट जाते है। Gravy , sauce ke daag , chatani kedaagसे निकल जाते है।
— सब्जी के दाग ( Sabji ke daag ) पर मिट्टी का तेल लगाकर आधा घंटा धूप में रख दें फिर साबुन लगा कर धो दें।
हल्दी के दाग
Turmeric stains
— हल्दी के दाग ( Haldi ke dag ) पर कुछ देर बेसन का घोल लगा कर रखें फिर धो दें। इसके बाद कपडे को धूप में सुखाएं। दाग मिट जायेगा
— यदि दाग ताजा है तो तुरंत साबुन से धोकर धूप में सुखाने से हल्दी का दाग ( Haldi ka daag ) मिट जाता है।
— रेशमी और ऊनी वस्त्र पर हल्दी का दाग है तो उसे पहले पोटेशियम परमेगनेट के घोल में डुबोएं फिर अमोनिया के घोल में डुबोएं ।
ऐसे बारी-बारी से तीन चार बार करने से दाग निकल जाता है।
— स्प्रिट से साफ करने से हल्दी के दाग (Haldi ke dag ) मिट जाते है।
— हल्दी के दाग पर हाइड्रोजन पराक्साइड की कुछ बूँद लगा कर धूप में रखने से दाग मिट जाता है।
पान और कत्थे के दाग
. Pan ya kattha ke daag
कत्थे के दाग ( Katthe ke dag ) पर कुछ देर कच्चा आलू पीस कर रख दें। फिर धो दें। इससे कत्थे का पुराना दाग भी मिट जाता है।
— रेशमी कपड़े पर पान का दाग ( Pan ka daag ) लगा हो तो दाग को गीला करके उस पर सूखी गंधक रगड़ने से दाग मिट जाता है।
— पान या कत्थे के दाग लग जाये तो तुरंत नीबू रगड़ देने से दाग मिट जाता है।
— कच्चे दूध से साफ करने से पान के या कत्थे के दाग ( Catechu stain ) चले जाते है।
— कत्थे के दाग पर प्याज का रस लगाने से दाग मिटता है।
— दाग पर थोड़ी देर दही लगा कर फिर धोने से पान के दाग मिटा सकते है।
बॉल पेन व इंक के दाग
Ball Pen Ink Stains
बॉल पेन की इंक के दाग ( Ball pen ki ink ka dag ) छुड़ाने के लिए मिथाइलेटेड स्प्रिट का उपयोग करना चाहिए। इससे दाग निकलजाता है।
— आधे घंटे छाछ में भिगोने के बाद धोने से कपड़े पर लगे इंक के दाग ( syahi ke dag ) चले जाते है।
— कपडे पर इंक के दाग ( ink ke daag ) पर दोनों तरफ सफ़ेद टूथ पेस्ट लगा कर कुछ देर बाद धोने से दाग मिट जाता है।
वंदना
Good👌👌
ReplyDeleteThanks
DeleteI will try
ReplyDeleteOk Deeshu ji
DeleteNice
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteGood
ReplyDelete