घरेलू नुस्खों से रोकें बालों का झड़ना
- उचित पोषण की कमी के कारण बाल झड़ने लगते हैं।
- झड़ते बालों के लिए दही बहुत कारगर घरेलू नुस्खा है।
- शहद के प्रयोग से बालों का झडऩा भी रोका जा सकता है।
- आहार में प्रोटीन और आयरन की मात्रा का समावेश करें।
शहद
शहद कई बीमारियों को दूर करने में सक्षम है। शहद के प्रयोग से बालों का झडऩा भी रोका जा सकता है। शहद को बालों में लगाने से बालों का गिरना बंद हो जाता है। दालचीनी भी बालों की समस्या को दूर करने का कारगर उपाय है। दालचीनी और शहद के को मिलाकर बालों में लगाइए। इससे बालों का झड़ना बंद होगा। गरम जैतून के तेल में एक चम्मच शहद और एक चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर उनका पेस्ट बनाइए। नहाने से पहले इस पेस्ट को सिर पर लगाइए और कुछ समय बाद सिर को धो लीजिए। इससे बालों का गिरना कम होगा।
खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए सुंदर और घने बालों का होना बहुत जरूरी है। लेकिन बालों में उचित पोषण न मिलने के कारण वे समय से पहले ही झड़ने लगते हैं। बालों की देखभाल सही तरह से न की जाये तो बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं। बाल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं, बाल अनुवांशिक कारणों से भी झड़ सकते हैं और किसी प्रकार का संक्रमण भी बालों के झड़ने की वजह हो सकता है। हालांकि रोज हमारे कुछ न कुछ बाल जरूर गिर जाते हैं, लेकिन सामान्य से ज्यादा बाल झड़ना बालों की समस्या का लक्षण है। आइए हम आपको झड़ते बालों को रोकने के लिए घरेलू नुस्खे बताते हैं।
शहद+ मेथी +. रोजमेरी ऑयल + मेंहदी +.करी पते +. रीठा +.आवला +. गवारपाठा +.तुलसी +. आवला का पाउडर +नीबू.
सबको मित्रण बनाए. और लोहे के वरतन मे 1घंटे भिगोये.
मेथी
एक कप पानी में कुछ चम्मच मेथी के दाने को पीस कर मिला लें। इस मिश्रण को अपने बालों में लगा कर चालिस मिनट तक छोड़ दें। फिर सादे पानी से बालों को धो लें। इस प्रक्रिया को महीने भर दोहराने से आपको असर साफ दिखेगा। या झड़ते बालों से बचने के लिए रात में मेथी के बीजों को पानी में भिगो देना चाहिए। सुबह उठने पर इन्हे पीसकर लेप जैसा बना लेना चाहिए और फिर इस लेप को बालों पर लगाना चाहिए। ऐसा कुछ दिनों तक करने से रोगी के बाल झड़ना रुक जाते हैं।
रोजमेरी ऑयल
बालों का गिरना रोकने और बालों की वृद्धि के लिए सप्ताह में एक बार अपने बालों की रोजमेरी ऑयल से मसाज कीजिए, इससे बाल मजबूत होते हैं। जवाकुसुम की पत्तियों को थोड़े से पानी में मिलाकर पेस्ट बना लीजिए, इस पेस्ट को सिर की त्वचा और बालों पर लगाइए, इससे बाल बढ़ते हैं और घने भी होते हैं।
मेंहदी
ताजी तैयार की मेंहदी एक अंडे और दही के साथ मिलाकर अपने बालों पर लागाये। वह आपके सिर की त्वचा में सभी जगह पहुंची हैं, यह सुनिश्चित करें। 30 मिनट के लिए छोड़ दे और पानी के साथ धो दे। अगले दिन बालों को शैम्पू करे। 15 दिनों के भीतर इस नुस्खे से बालों का झड़ना बंद हो जाता है और आपके बाल भी और अधिक घने हो जाते है
इसके अलावा अपने दैनिक आहार में प्रोटीन और आयरन को शामिल करे. बालो पर मालिस करते जिससे बालों की जड़े अधिक मजबूत होती हैं, बालों का झड़ना रुक जाता हैं।.
Comments kre
Thanks
Vandana
Thanks
Vandana
Good
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteAchha blog h..good tips for hair care..
ReplyDeleteUesfull for all
ReplyDelete👌👌👍
Jabardast nuskha hai
ReplyDeleteV.Good
ReplyDeleteI have tried these remedies after reading this post. It works.
ReplyDeleteVizag news