गैस व् बदहजमी दूर करने के लिए उपाय यह बड़ी ही सामान्य बात है जिसे हर स्वस्थ आदमी रोजाना अनुभव करता है। फिर भी अगर आपमें गैस काफी मात्रा में बन रही है तो कुछ उपाय भी है। बदहजमी की वजहें: 1.ओवरइटिंग, खाने को सही तरीके से नहीं चबाना… 2.खाना सही तरह से पका न होना… 3.एक्सरसाइज न करना… 4.नींद पूरी न होना… उपाय 1. भोजन हमेशा समय पर करें. 2.प्रतिदिन सुबह देसी शहद में निम्बू रस मिलाकर चाट लें. 3. हींग, लहसुन, चद गुप्पा ये तीनो बूटियाँ पीसकर गोली बनाकर छाँव में सुखा लें, व् प्रतिदिन एक गोली खाएं. 4.भोजन के समय सादे पानी के बजाये अजवायन का उबला पानी प्रयोग करें. 5.लहसुन, जीरा १० ग्राम घी में भुनकर भोजन से पहले खाएं. 6.सौंठ पावडर शहद ये गर्म पानी से खाएं. 7.लौंग का उबला पानी रोजाना पियें. 8. जीरा- जीरा खाने से डायजेस्टिव सिस्टम से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं। इसीलिए जब भी आपको गैस की समस्या परेशान करे, एक चम्मच जीरा पाउडर ठंडे पानी में घोलकर पिएं, बहुत लाभ होगा। जीरा, सौंफ, अजवायन इनको सुखाकर पावडर बना लें,शहद के साथ भोजन से पहले प्रयोग...