Skip to main content

रामबाण नुस्खे, नहीं लेनी पड़ेगी सिरदर्द की दवा/headache

            सिरदर्द /headache





headache कई बार इतना तकलीफ़देह हो जाता है कि इसे सहना मुश्किल हो जाता है| आजकल की ज़िन्दगी में सर दर्द एक आम बात है।सिर दर्द असल में नर्वस सिस्टम और गर्दन से जुड़ी हुई समस्या है. सुबह-सुबह सिर दर्द के साथ उठना मतलब पूरा दिन बर्बाद हो जाना.इन घरेलू उपायों की अच्छी बात ये है कि ये सभी पूरी तरह सुरक्षित और कारगर हैं.बहुत से लोग सिर में दर्द होने पर तुरंत pain किलर खा लेते है, लेकिन आपको पता है ये pain किलर हमारे शरीर के लिए कितने नुकसानदायक है| हम आपको सिर दर्द के लिए बहुत आसान घरेलु इलाज बताते है, जो आपको इस समस्या से तुरंत आराम देगा|



1.पानी के द्वारा
कुछ-कुछ देर पर पानी की थोड़ी-थोड़ी मात्रा पीने से भी सिर दर्द में आराम मिलता है. आपका सिर दर्द डीहाईड्रीशन की वजह से हो रहा है, तो मतलब आपके शरीर में पानी कमी हो गई है|

2. लौंग के द्वारा
तवे पर लौंग की कुछ कलियों को गर्म कर लीजिए. इन लौंग की कलियों को एक रूमाल में बांध लीजिए. कुछ-कुछ देर पर इस पोटली को सूंघते रहिए. आप पाएंगे कि सिर का दर्द कम हो गया है.

3.तुलसी की पत्त‍ियों द्वारा
तुलसी के पत्तों को पीसकर या लौकी का गूदा माथे पर लेप कर सकते है।एकबार तुलसी की पत्त‍ियों को पानी में पकाकर उसका  सेवन कीजिए. ये किसी भी चाय और काॅफी से कहीं अधिक कारगर और फायदेमंद है.
अदरक –अदरक बहुत असरदार है| अदरक और नीम्बू के रस को बराबर मात्रा में मिलाएं और दिन में 2 बार पियें| आपको तुरंत आराम मिलेगा|

4. सेब पर नमक डालकर खाने से
एक सेब काट लें और उस पर नमक डालकर खाएं. सिर दर्द  (headache)में राहत पाने के लिए ये एक बहुत कारगर उपाय है.

5. काली मिर्च और पुदीने की चाय
सिर दर्द(headache) में काली मिर्च और पुदीने की चाय का सेवन करना भी बहुत फायदेमंद होता है. आप चाहें तो ब्लैक टी में पुदीने की कुछ पत्तियां मिलाकर भी ले सकते है।

6.चा –हमारे भारत में अगर हमको सिर दर्द हो जाये, तो सभी घर वाले सबसे पहले यही बोलेंगे 1 कप गरमागरम चाय पी लो| तुरंत ठीक हो जायेगा| 

7.बर्फ से सिकाई – बर्फ को अपने माथे पर रखने से सिरदर्द headache में बहुत आराम मिलता है| इससे खून का संचालन सही ढंग से होने लगता है| कुछ बर्फ के टुकड़ों को एक कपड़े में लपेटें, इसे सिर पर कुछ देर रखें|  बर्फ को कभी सीधे ना रखें इससे स्किन ख़राब हो सकती है|इसके अलावा ठन्डे पानी की पट्टियाँ भी सिर पर रख सकते है| इसे 10 min तक रखें ।

8.गर्म पानी की सिकाई – गर्म पानी की थैली को अपनी गर्दन में रखने से भी बहुत आराम मिलता है| तनाव की वजह से भी हमारे सिर में इससे आराम के लिए गर्म पानी की सिकाई सबसे अच्छा है|इसके अलावा आप गुनगुने पानी में सोने से पहले पैर डाल कर 10 min बैठें| ऐसा करने से भी आपके सिर में आराम मिलेगा और आपको बहुत अच्छी नींद आएगी|


9.गुड़ को पानी में भिगोकर छानकर पीने से लाभ होता है। ध्यान रखें कि हफ्ते में 1-2 बार ही पीएं।  

10.माइग्रेन होने पर गाय के ताजा घी की 2-3 बूंदें सुबह-शाम नाक से ऊपर खींचें।

11.   250 मिली दूध में 4-5 छुआरे उबालकर खाएं या दूध में थोड़ा देसी घी मिलाकर पीने से माइग्रेन में राहत मिलती है। 
12.दालचीनी को पीसकर उसमें पानी मिलाकर पतला पेस्ट बना लें और माथे पर लगाएं, सूखने पर धो लें।

Comments

  1. Thanks for sharing your post. Sometimes headache becomes migraine. So please be careful about migraine symptoms. Herbal treatment is best for migraine. visit http://www.hashmidawakhana.org/natural-remedies-for-migraine-headaches.html

    ReplyDelete
  2. Natural herbal supplement quickly targets and counteracts the effects of a migraine at the root cause without affecting any of the body’s other biological systems.visit http://www.hashmidawakhana.org/natural-remedies-for-migraine-headaches.html

    ReplyDelete
  3. Thanks for sharing your post. Migraine headache can be cured with herbal supplement like migrokill capsule.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मोटापा/ कमर और पेट कम कैसे करें/Motapa or Pet Kam Karne

                     मोटापा को कैसे दूर करे           मोटापे एक ऐसा दुश्मन है।मोटापा शारीरिक और मानसिक स्तर पर जीवन में कई सारे परिवर्तन लाता है।  किन्तु कई बार लोग इन्हें महत्त्व नहीं देते और इसके बारे में कोई चिकित्सकीय परामर्श नहीं लेते जो आगे चलकर उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। अच्छा रिजल्ट पाने के लिये कुछ जरुरी बातों का पालन करें 1. चावल पूरी तरह से छोड़ दें रोटियों का संख्या घटा दें। मतलब अगर आप चार रोटि खाते हैं तो उसे आधा कर दें। 2. आलू, शक्कर, फास्ट फूड और ऑइली फूड ना खाएं। 3. भोजन करने के एक घंटे तक पानी ना पियें। यह उपचार खास तौर पर उन महिलाओं के लिये है जिन्हें पीरियड्स की समस्या है और जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ जाता है।                   कमर और पेट कम कैसे करें हर समय कुछ न कुछ खाने की शौकीन, मिठाइयाँ, तले पदार्थों का अधिक सेवन करने वाली और शारीरिक परिश्रम न करने वाली स्त्रियों के शरीर पर मोटापा आ जाता है। 1.भोजन के ...

किन्नू(kinnow) के लाभकारी गुण और फायदे/Amazing Benefits of Kinnow

किन्नू(kinnow) के लाभकारी गुण और फायदे सेहत के लिए किन्नू के फायदे किन्नू राजस्थान,पंजाब और हिमाचल में बहुत उगाया जाता हैं.इसे माल्टा(Malta) के नाम से भी.जाना जाता है। किन्नू खाने में खट्टा-मीठा होता हैं. किन्नू खाने के बहुत फायदे होते हैं।  संतरे के जैसे दिखने वाला किन्नू का स्वाद संतरे के जैसा ही होता हैं. यह सर्दियों में आसानी से मिल जाता हैं. इसमे मिनरल्स, आयरन, लाइम, फॉस्फोरस, विटामिन सी और विटामिन बी कॉम्प्लेक्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. किन्नू विटामिन सी  के साथ अनेक पोषक तत्वों से युक्त खट्टे  मीठे स्वाद वाला फल है। किन्नू खाना बच्चों से लेकर बड़े बूढ़े सभी लोगो को पसंद है।किन्नू में पाए जाने वाले पोषक तत्व हमारे स्वास्थ्य  के साथ साथ हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। आज हम आपको किन्नू(kinnow) से जुड़े स्वास्थ्य सम्बन्धी फायदों के बारे में बताते हैं। किन्नू(kinnow) खाने के फायदे –Amazing Benefits of Kinnow 1.किन्नू जूस (kinnow juice) पीने से पेट में गैस और अपच  की समस्या से छुटकारा मिल जाता है। 2. पेशाब और गुर्दे  से जुडी बीमारियों...

चमकदार, मुलायम और रेशमी बाल पाने के घरेलू नुस्खे/ How to Get Shiny Hair

shiny silky smooth hair – चमकदार, मुलायम और रेशमी बाल पाने के घरेलू नुस्खे –  स्वस्थ बाल मुलायम और बहुत रेशमी दिखाई देते और महसूस होते हैं । अगर आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे (rukhe) और टूटने वाले हो गए हैं, तो शायद बालों ने अपने प्राकृतिक तेल खो दिए है जो आपके बालों को नमी प्रदान करते हैं | इस स्थिति में रहना आसान है, लेकिन यह इतनी मुश्किल समस्या भी नहीं कि उपचार न हो, तो क्यों न नीचे दिए गए तरीकों में से कोई तरीका ट्राय करें? कम से कम इनमें से कोई एक तो आपके बालों की बनावट और जरूरतों के हिसाब से काम का होगा। आइये पढ़ते हैं यह लेख (rukhe baalo ke liye upay, lambe, sundar baal kaise paye) सिर की मसाज करें (Massage your Scalp) सदियों से बालों को सुन्दर और चमकदार बनाने के लिए जिस पद्दति का प्रयोग किया जाता रहा है वो है मसाज। इससे ना केवल आपको सुन्दर बाल मिलेंगे बल्कि आपको स्ट्रेस से भी छुटकारा मिलेगा। सारे शरीर पर तेल की मसाज करने से आपका शरीर तरोताज़ा हो जाएगा। सिर पर तेल की मसाज करने से वहाँ मौजूद प्राकृतिक तेल ज़्यादा अच्छा असर दिखाएगा और आपके बाल और ज़्यादा मुलायम और आकर्ष...